Science Test 01

विज्ञान (Science test):

प्रिय छात्रों,
क्या आपको पता है कि विज्ञान (Science) हमारे चारों ओर है? 🌍🔬 हर खोज, हर आविष्कार ,  (Discovery) और हर नया विचार विज्ञान की ही देन है। विज्ञान (Science)  न केवल सवाल पूछना सिखाता है, बल्कि उन सवालों के जवाब ढूंढने की कला भी सिखाता है।

हमारी विज्ञान/ Science test आपके विज्ञान के ज्ञान को परखेगी और आपको रोचक तथ्यों और नई जानकारियों से अवगत कराएगी।

📚 क्विज़ की खासियतें:
भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान और सामान्य विज्ञान पर आधारित प्रश्न
परीक्षा की तैयारी को मजेदार और प्रभावी बनाने का अवसर
ज्ञानवर्धक और सोचने पर मजबूर करने वाले सवाल

👉 तो देर किस बात की? अपनी विज्ञान की समझ को परखें और आज ही science test में भाग लें!

विज्ञान वह चाबी है जो हर बंद दरवाजे को खोल सकती है।’

 
Start Your test

Results

#1. जिन अभिक्रिया में ऊष्मा का अवशोषित होता है उन्हें कहा जाता हैं?

#2. वे अभिक्रिया जिनमे अभिकारको के बीच अपनों का आदान प्रदान होता है, उन्हें कहते है?

#3. वे अभिक्रियाऍ जो दोनों दिशाओ में अग्रसर होती है कही जाती है ?

#4. किसी पदार्थ की ऑक्सीकरण से अभिक्रिया कर ‘जलने की क्रिया’ की क्या कहते है ?

#5. श्वंसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है ?

#6. उपचयन-अपचयन अभिक्रिया को क्या कहते है-

#7. संरक्षणस्न्राशन किस प्रकार का अभिक्रिया है ?

#8. जिंक तथा लेड, कॉपर की अपेक्षा-

#9. चूना से दीवारों पर सफेदी कर चूना वायुमंडली CO₂ से अभिक्रिया कर एक ठोस चमकदार पदार्थ बनाता है जो दीवार चमकदार बनाता है वह है-

#10. जिस अभिक्रिया में अवक्षेप का निर्माण होता उस अभिक्रिया को क्या कहा जाता है ?

#11. चूना पत्थर को ऊष्मा देने पर CaO और CO₂ प्राप्त होता है। इस अभिक्रिया को कहते हैं –

#12. उपचयन-अपचयन अभिक्रिया को क्या कहते है-

#13. संक्षारण किस प्रकार का अभिक्रिया है ?

#14. जिंक तथा लेड, कॉपर की अपेक्षा –

#15. वसायुक्त अथवा तैलीय खाद्य सामग्री जब लम्बे समय तक रखा जाता है तो ये पदार्थ विकृतिगंधी हो जाते हैं। यह परिवर्तन किस अभिक्रिया के कारण होती है ?

#16. जब कोई धातु अपने आस-पास अम्ल, आर्द्रता आदि के संपर्क में आती है तो संक्षारित हो जाती है। तत्त्वों के ऊपर हरी परत और चाँदी के ऊपर काली परत का चढ़ना किसका उदाहरण है ?

#17. बाजार में बिकने वाले चिप्स की थैली में से ऑक्सीजन निकालकर उसमें कौन गैस भरी जाती है ?

#18. मैग्नीशियम रिबन का वायु में दहन एक –

#19. मैग्नीशियम रिबन के दहन होने पर किसी प्रकृति का लौ उत्सर्जित होता है ?

#20. कॉपर सल्फेट (CuSO₁) के विलयन में लोहे की कील डालने पर कॉपर विस्थापित होता है और लोहे की कील पर जमा होता है। इस अभिक्रिया को क्या कहते हैं ?

Previous
Finish

Leave a Comment